एक साथ लड़ा जाएगा चुनाव, शिमला में विपक्षी दल की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार को विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बुलाई गई आम बैठक अब खत्म हो गई है.

एक साथ लड़ा जाएगा चुनाव, शिमला में विपक्षी दल की बैठक
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार को विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बुलाई गई आम बैठक अब खत्म हो गई है. राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को हुई बैठक करीब चार घंटे तक चली. इस बैठक को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाया जा सकता है.

विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

इस बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, अखिलेश यादव, अजित पवार, भगवंत मान, राघव चड्ढा, एमके स्टालिन, हेमंत समेत करीब 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए. सोरेन उपस्थित थे. विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले लालू यादव और शरद पवार पहुंचे. उनके साथ सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. इसके बाद महबूबा मुफ्ती और अन्य नेता मंच पर पहुंचे. हालांकि, इस दौरान अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन मौजूद नहीं थे.

संस्था पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की नींव पर हमला हो रहा है. बीजेपी इतिहास, संस्था पर हमला कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है. हमने तय किया है कि हम साथ मिलकर काम करेंगे.' हम अपनी विचारधारा की रक्षा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-मोटे मतभेद रहेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में बहुत आंदोलन शुरू हो गया. इस बैठक की शुरुआत पटना से हुई. हम एकत्रित हैंं. हम मिलकर लड़ेंगे.