दूल्हे को देखते ही दुल्हन का मूड हुआ ऑफ, शादी करने से किया मना

बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हे को देखकर मूड खराब हो गया. उसने दूल्हे के गले में वरमाला नहीं डाली. दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.

दूल्हे को देखते ही दुल्हन का मूड हुआ ऑफ, शादी करने से किया मना
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हे को देखकर मूड खराब हो गया. उसने दूल्हे के गले में वरमाला नहीं डाली. दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इस दौरान काफी विवाद भी हुआ. सभी ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुई. दुल्हन ने कहा कि दूल्हे की उम्र ज्यादा लगती है. इसलिए शादी नहीं करना चाहती.

मूड खराब

जानकारी के मुताबिक यह मामला कहलगांव गांव का है. यहां एक युवती की 15 मई को शादी होनी थी. दुल्हन जब वरमाला लेकर जयमल के मंच पर पहुंची तो दूल्हे को देखते ही उसका मूड खराब हो गया. उसने दूल्हे को वरमाला पहनाने और तिलक लगाने से साफ मना कर दिया. यह देख बाराती और लड़की पक्ष के सभी लोग भी हैरान रह गए.

समझाने की कोशिश

सभी ने बालिका को काफी समझाने की कोशिश की, जिसके बाद उसने जयमाला को हाथ तक नहीं लगाया. वह स्टेज से अपने कमरे में चली गईं. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि लड़का सांवला है और मुझसे उम्र में काफी बड़ा है काफी समझाने पर भी जब युवती नहीं मानी तो बारात उसी रास्ते से खाली हाथ लौट गई.