Teacher Candidates Protest: पटना में डोमिसाइल नीति के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. दो दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Teacher Candidates Protest: पटना में डोमिसाइल नीति के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों  का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थी ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान पहुंचे. यहां अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें. पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा छात्रों को हिरासत में ले लिया है. 

पटना DSP का बयान 

पटना के DSP (कानून एवं व्यवस्था) नुरुल हक, ने कहना है कि, उपद्रव और सड़क जाम करने वालों, एंबुलेंस का रास्ता रोकने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा. अगर वे सीधे कहने पर नहीं हटते हैं तो लाठी चार्ज भी किया जाएगा. डीएसी का कहना है कि अगर वे करेंगे तो लाठीचार्ज करेंगे. 

अभ्यर्थियों ने दिया था बिहार सरकार को अल्टीमेटम 

बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि नई शिक्षा नियमावली का विरोध करने वालों के खिलाफ आचार संहिता के तरह कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार को डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटल दिया था. प्रदर्शन कर रहे  2 दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.