देश में लगातार कम हो रहा है कोरोना, बीते दिन 6,561 नए केस मिले

कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है. वहीं, देश में अंतिम दिन 6,561 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ-साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा हैं.

देश में लगातार कम हो रहा है कोरोना,  बीते दिन 6,561 नए केस मिले
प्रतीकात्मक तस्वीर

देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है. वहीं, देश में अंतिम दिन 6,561 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई और 142 की मौत हुई. इस दौरान 14,947 लोग कोविड को मात देने में सफल रहे, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,53,620 हो गई. वर्तमान में, 77,152 सक्रिय मामले हैं, जिनकी दर 0.18% है.

ये भी पढ़ें:-Weather Update: दिल्ली में मौसम लेगा फिर से करवट, बारिश के साथ-साथ चलेगी तेज हवाएं


वर्तमान में देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.74% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.99% है. बुधवार को देशभर में 8,82,953 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक 77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. देशभर में अब तक 178.02 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.


दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 325 नए मामले मिले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण की दर 0.81 फीसदी थी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,60,561 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,127 पहुंच गई है. एक दिन में, COVID-19 के लिए 40,284 नमूनों का परीक्षण किया गया है.