JNU में फिर आपस में भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA पर लगाया मारपीट का आरोप

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं.

JNU में फिर आपस में भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA पर लगाया मारपीट का आरोप
झड़प में घायल छात्र की तस्वीर

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं. छात्र संगठन एबीवीपी ने आइसा पर मारपीट का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से जुड़े एबीवीपी के सदस्यों, कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े छात्र संगठनों जैसे आइसा और एसएफआई के साथ झड़प हुई. एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि उसके सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया, जिसमें महिला सदस्यों सहित उसके दर्जनों सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. छात्र संघ ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सदस्यों को एम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े:मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद

एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि उनकी बैठक रविवार रात जेएनयू के छात्र गतिविधि कक्ष में हो रही थी. इस बीच करीब पौने दस बजे वामपंथी छात्र वहां पहुंच गए. उन्होंने न केवल एबीवीपी की बैठक का विरोध किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. एबीवीपी का दावा है कि इस लड़ाई में उसके कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में लड़कियां भी हैं. एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और दिव्यांगों पर भी हमला किया.