Rajasthan: जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड से मचा हडकंप, 6 महीने की मासूम सहित परिवार के 4 लोगों को मारकर जलाया

Jodhpur Family Murder: जोधपुर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है.

Rajasthan: जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड से मचा हडकंप, 6 महीने की मासूम सहित परिवार के 4 लोगों को मारकर जलाया
जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड से मचा हडकंप

Murder in Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर से सामूहिक हत्याकांड का एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छह महीने की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के 4 लोगों को मारकर जला दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटना स्थल पर एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे हैं जांच जारी है. 

आपसी रंजिश घटना की वजह 

यह दर्दनाक वारदात जोधपुर के ओसियां उपखंड के चेराई गांव की है. बताया जा रहा है कि इस आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब परिवार सो रहा था. वारदात के बाद अपराधियों ने घर में आग लगा दी. सुबह जब पड़ोसियों ने घर से  धुंआ उठता देखा तो इस सनसनी घटना का खुलासा हुआ. 

पुलिस अधीक्षक का बयान 

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि, जली हुई स्थिति में एक मकान से चार शव मिले हैं. FSL की टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है. FIR दर्ज हो गई है. हम सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टि से यह हत्या के बाद जलाने के प्रयास का मामला लग रहा है लेकिन यह जांच का विषय है. 

जांच में जुटी पुलिस 

चार लोगों की हत्या की सूचना के बाद बुधवार सुबह घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतकों में परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और 7 महीने की बच्ची शामिल है. मृतकों में पूनाराम, उसकी पत्नी भंवरी, बहू धापू के शव 30 प्रतिशत तक जले थे. वहीं धापू की छह महीने की बेटी का शव पूरा जला हुआ मिला. जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर रहे है.