मां के थप्पड़ मरने पर बेटे ने हथौड़े से किया वार, डेड बॉडी बक्से में किया बंद
जन्मदिन पर मां ने पैसे नहीं दिए तो 17 साल के नाबालिग बेटे ने बकरी बेच दी. विवाद होने पर मां ने बेटे को थप्पड़ मार दिया.
जन्मदिन पर मां ने पैसे नहीं दिए तो 17 साल के नाबालिग बेटे ने बकरी बेच दी. विवाद होने पर मां ने बेटे को थप्पड़ मार दिया. गुस्से में बेटे ने मां के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को डिब्बे में छिपाकर रखा गया था. मामला झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र का है.