'सर, BJP वालों ने मुझे थप्पड़ मारा' इटावा के SP का वीडियो हुआ वायरल

ये तो पूरा पत्थर, ईंट लेकर आए हैं. सर इन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा है. ये लोग बम भी लेकर आए थे. भाजपा वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष.

'सर, BJP वालों ने मुझे थप्पड़ मारा' इटावा के SP का वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ: यूपी के पंचायत चुनाव में आज तमाम जिलों से हिंसा, पथराव, गोलीबारी और बीडीसी सदस्यों की धर-पकड़ की खबरें आई हैं. इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोबाइल पर अपने सीनियर को बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भाजपा के लोगों ने थप्पड़ मारा. इसी तरह प्रयागराज, हमीरपुर, अलीगढ़, हाथरस, प्रतापगढ़, सोनभद्र समेद तमाम जिलों में हिंसा हुई. पुलिस के मुताबिक कुल 17 जिलों में गड़बड़ हुई है.


इस वायरल वीडियो में इटावा में मतदान केंद्र के पास हुई हिंसा के बाद एसपी सिटी प्रशांत कुमार अपने सीनियर को बता रहे हैं कि 'ये तो पूरा पत्थर, ईंट लेकर आए हैं. सर इन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा है. ये लोग बम भी लेकर आए थे. भाजपा वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष.'


इसी बीच एसपी सिटी और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे के बीच बहस भी दिखती है. जिलाध्यक्ष एसपी से कहते हैं, 'करा तो आप ही रहे हैं सब'. इस पर एसपी सिटी ने कहा कि 'सर मुझे थप्पड़ मार रहे हैं सब' तो भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि 'कोई थप्पड़ नहीं मारा रहा.'