सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में हुई संभावना सेठ की पुलिस से झड़प
उनके अंतिम दर्शन के लिए आए उनकी दोस्त संभावना सेठ और उनके पति अविनाश दुबे भी वहां पहुंचे और उनकी पुलिस झड़प हो गई. कुछ वायरल वीडियो से यह साफ पता चल है की पुलिस और अविनाश के बीच हाथापाई हुई जिसमें पुलिस ने अविनाश को थप्पड़ भी मार दिया.
JyotiDelhi, 03 September 2021 ( Updated 03, September, 2021 04:11 PM IST )
2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके फैंस की सुबह-सुबह नींदे उड़ा दी. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा, कहा जा रहा है कि उनके अंतिम यात्रा में टीवी सीरियल के जाने-माने कलाकार असिम रियाज शेफाली जरीवाला और भी कई कलाकार वहां मौजूद थे. उनकी सबसे जिगरी दोस्त शहनाज गिल भी वहां मौजूद थे.
उनके अंतिम दर्शन के लिए आए उनकी दोस्त संभावना सेठ और उनके पति अविनाश दुबे भी वहां पहुंचे और उनकी पुलिस झड़प हो गई. कुछ वायरल वीडियो से यह साफ पता चल है की पुलिस और अविनाश के बीच हाथापाई हुई जिसमें पुलिस ने अविनाश को थप्पड़ भी मार दिया. लेकिन फिर अविनाश और संभावना सेठ को अंदर जाने दिया गया.
वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है की अंदर जाने के बाद संभावना सेठ पुलिस के ऊपर जोर जोर से चिल्ला रहे थी, उन्हें शांत करने का प्रयास करवाया जा रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दूं की अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल महाजन ने बताया है कि शहनाज गिल जो सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी मित्र मानी जाती थी, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है उनका चेहरा पीला पड़ गया. वह खुद को संभालने पा रही थी .