रांची के बस स्टैंड पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

झारखंड की राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड कांटाटोली में खड़ी पांच बसों में आग लग गयी. बता दें कि कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी बसों में आग लग गयी.

रांची के बस स्टैंड पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड की राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड कांटाटोली में खड़ी पांच बसों में आग लग गयी. बता दें कि कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी बसों में आग लग गयी. घटना की खौफनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में बसें जलती हुई नजर आ रही हैं. बसों में आग लगने से वहां काम करने वाले कर्मचारियों और सैकड़ों यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. हालांकि इस दौरान दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

मिनटों में बसें जलकर राख 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बस स्टैंड के एक हिस्से से अचानक धुआं उठता दिखा. कुछ ही देर में दो बसें जलने लगीं। इन जलती हुई बसों ने कुछ ही मिनटों में पास खड़ी तीन अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में बसें जलकर राख हो गईं. इन खड़ी बसों में आग कैसे लगी, ये फिलहाल साफ नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

आग पर काबू पाने का प्रयास

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने अपने स्तर से बसों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बसों में आग लगने के बाद बस स्टैंड पर मौजूद एजेंट, हॉकर बुक करने वाले, ड्राइवर, खलासी और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. किसी अनहोनी की आशंका से लोग इधर-उधर भागने लगे.