Rajasthan: महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टर्स पर हुआ हमला
राजस्थान के कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में एक मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने देर रात जमकर हंगामा किया.
राजस्थान के कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में एक मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने देर रात जमकर हंगामा किया. इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से भी बदसलूकी की. रेजिडेंट डॉक्टर ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नयापुरा थाने में तहरीर दी है. साथ ही घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. इमरजेंसी रूम में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक महिला के परिजन रेजिडेंट डॉक्टरों पर कुर्सी फेंकते नजर आ रहे हैं.
महिला की हालत