Bihar Politic: पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता पर ललन सिंह का बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में विपक्षी 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. इस बीच जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने ऐलान किया है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

 Bihar Politic: पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता पर ललन सिंह का बड़ा बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar News: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर डराकर काम कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं

ललन सिंह ने कहा, नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं, वे भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं. जब देश भाजपा मुक्त हो जाएगी तो सभी पार्टी बैठकर तय करेंगे कि देश का मुखिया कौन होगा.

बीजेपी पर साधा निशाना  

ललन सिंह ने कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने से वोट नहीं मिलता है. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के तमाम रैली और जनसभा करने के बाद भी कर्नाटक का चुनाव नहीं जीत पाए.  विपक्षी एकजुटता की बैठक का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी इस बैठक से बौखला गई है. 

23 जून को विपक्षी एकता की बैठक

गौरतलब है कि जेडीयू के अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 23 जून को विपक्षी एकता की पटना में महा बैठक होने वाली है. ललन सिंह ने कहा कि इस बैठक में 18 विपक्षी दल भाग लेंगे. बैठक में शासन, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कल्याण और राष्ट्रीय  सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों  पर चर्चा होने की उम्मीद है.