Balasor News: ट्रेन के पटरियों के रेस्टोरेशन का जायजा लेने बालासोर पहुंचे रेल मंत्री, स्थानीय लोगों को कहा धन्यवाद

Rail Minister Visit balasor: उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में हुई छतिग्रस्त पटरियों के फिर से बहाली का काम चल रहा है. रेस्टोरेशन के काम का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री बालासोर पहुंचे हैं.

 Balasor News: ट्रेन के पटरियों के रेस्टोरेशन का जायजा लेने बालासोर पहुंचे रेल मंत्री, स्थानीय लोगों को कहा धन्यवाद
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Balasore Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद वहां पर पटरियों के रेस्टोरेशन का काम चल रहा है. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काम का जायजा लेने के लिए बालासोर पहुंचे हैं. रेल मंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और रेल हादसे में के समय की गई मदद के लिए उनको धन्यवाद भी दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेल मंत्री से लाईट के लिए अनुराध किया. मंत्री ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लाईट की व्यवस्था भी जल्द होगी.

रेलमंत्री ने बहानगर के लोगों को कहा धन्यवाद

रेल मंत्री ने ग्रामीण लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस बहानगा के लोगों ने जिस तरह से दुर्घटना के समय एकजुट होकर सेवा की थी, उसके लिए मैं आज उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था. बहानगा अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपए और बहानगा और उसके आसपास के गांवों के लिए भी 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

रेल हादसे की चल रही सीबीआई जांच 

बालासोर रेल हादसे की सीबीआई जांच चल रही है. सीबीआई की टीम सोरो सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान से हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन कर शाम से आमिर अपने घर से फरार हैं. घर पर ताला लगा है. इसके बाद सीबीआई की टीम ने उनके घर को सील कर दिया. लेकिन वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गई है कि आमिर खान फरार नहीं हैं. वह सीबीआई को जांच में सहयोग कर रहे हैं.

2 जून को हुई दुर्घनटना
गौरतलब है कि 02 जून 2023 की शाम क़रीब सात बजे तीन ट्रेनें ओडिशा के बालासोर के बाहानगा बाज़ार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थी. हादसे में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी है, वहीं 1000 से अधिक ज्यादा लोग घायल हो गए थे.