वैक्सीन को लेकर पंजाब सरकार का कड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने कोविड वैक्सीन ना लगवाने वाले कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

वैक्सीन को लेकर पंजाब सरकार का कड़ा फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब सरकार ने कोविड वैक्सीन ना लगवाने वाले कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सीएम ने कहा कि, सरकारी कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए सरकार की तरफ से विशेष प्रयास किए गए, लेकिन कुछ लोग टीकाकरण से बचने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके चलते सरकार ने फैसला लिया कि राज्य में 15 सितंबर तक कोरोना टीका ना लगवाने वाले कर्मचारियों को जबरन छ्ट्टी पर भेजा जाएगा. हालांकि इसमें उन कर्मचारियों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी जिनको किसी मेडिकल कारणों के चलते वैक्सीन नहीं लग पाई. राज्यस्तरीय वर्चुअल कोविड समीक्षा बैठक में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये फैसला लिया है.