लगातार दूसरे दिन सोनू सूद के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, जानिए पूरा मामला

कल के बाद आज भी इनकम टैक्स के अधिकारीयों ने सोनू सूद के घर पर जांच करने के लिए पहुंची है. बता दें कि कल बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने सोनू सूद के 6 जगहों पर जांच-पड़ताल की

लगातार दूसरे दिन सोनू सूद के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, जानिए पूरा मामला
सोनू सूद की तस्वीर

कोरोना काल में संकटमोचन बनकर आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के सामने ही एक संकट खड़ा हो गया है. कल के बाद आज भी इनकम टैक्स के अधिकारीयों ने सोनू सूद के घर पर जांच करने के लिए पहुंची है. बता दें कि कल बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने सोनू सूद के 6 जगहों पर जांच-पड़ताल की. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इनकम टैक्स की टीम सोनू सूद की इनकम, खाता बुक्स, और फाइनेंसियल रिकार्ड्स से जुड़े जितने भी डाटा है सभी का निरिक्षण किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर नाराजगी जताई है, उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है कि- सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था. 


आपको बता दे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम जनता के लिए एक मसीहा बनकर खड़े हुए थे जब देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ था. उनकी ही मदद से काफी लोग अपने घर आसानी से पहुंच पाए थे. उनके करियर की बात करें तो सोनू सूद की अगली फिल्म पृथ्वीराज होगी, जिसमे वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे.