PM Modi in Telangana: KCR का मतलब सबसे भ्रष्ट सरकार, तेलंगाना में पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना

PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना को 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया.

PM Modi in Telangana: KCR का मतलब सबसे भ्रष्ट सरकार, तेलंगाना में पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में एक रैली की है. पीएम ने यहां पहले वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसके बाद एक कार्यक्रम को संबोधित किया. 

तेलंगाना को 6 हजार करोड़ रुपए की सौगात 

प्रधानमंत्री ने कहा, आज का भारत नया भारत है. बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है. देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए. इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इस दौरान पीएन ने KCR पर जमकर निशाना साधा.

KCR पर जमकर बरसे पीएम 

प्राइमिनिस्टर ने कहा कि तेलंगाना में जो सरकार है उसने क्या किया? यहां की राज्य सरकार ने सिर्फ 4 काम किए हैं. पहला- सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देने का काम किया है. दूसरा- सिर्फ एक ही परिवार को सत्ता का केंद्र बनाने और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का काम किया है. तीसरा इन्होंने तेलंगाना के विकास को चौपट कर दिया. चौथा-इन्होंने तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबा दिया. KCR सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार.

तेलंगाना की सत्ता में बैठा परिवार कोरोड़ो के घोटालों में लिप्त: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है. जिसपर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है. जिसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल चुकी है. वो परिवार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है.

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

प्राइमिनिस्टर ने कहा कि, ये जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं. उनकी नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी होती है. परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है. परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है. कांग्रेस हो या BRS दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है. इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बचकर रहना है.