ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, हेलिकॉप्टर हादसे में हुए थे घायल

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की अस्पताल में मौत हो गई है.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन,  हेलिकॉप्टर हादसे में हुए थे घायल
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की तस्वीर

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की अस्पताल में मौत हो गई है. भारतीय वायुसेना ने यह जानकारी दी. वायु सेना के मीडिया समन्वय केंद्र ने एक बयान में कहा- भारतीय वायु सेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है. आज सुबह उनका निधन हो गया. भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है.


सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सेना के जवान पिछले हफ्ते कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे, जबकि घायल अधिकारी सिंह का बेंगलुरु में इलाज चल रहा था.