पाकिस्तान: हिंदू परिवार के 5 सदस्यों का हुआ मर्डर, ऐसी स्थिति में मिलीं लाशे

पाकिस्तान एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल यहां जानिए एक हिंदू परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले ने कैसे मचाया है बवाल।

 पाकिस्तान: हिंदू परिवार के 5 सदस्यों का हुआ मर्डर, ऐसी स्थिति में मिलीं लाशे
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान भारत देश के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में नहीं रहता है बल्कि कई और घटनों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर एक हिंदू परिवार के पांच लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। इस मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार के पांचों सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक यह घटना मुल्तान में रहीन यार खान शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी  पर अबू धाबी कॉलोनी की है।

वही, न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के पांच सदस्यों की लाश बेहद ही संदिग्ध हालत में पाई गई है। पुलिस द्वारा फिलहाल घटनास्थल से चाकू और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है। रहीम यार खान में सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने द न्यूज इंटरनेशनल के हवाल से ये बताया गया कि जिनकी मौत हुई है राम चंद मेघवाल वो हिंदू थे और उनकी उम्र कोई 35- 36 वर्ष लगभग थी।

इसके अलावा बीरब दास के मुताबिक राम चंद मेघवाल काफी वक्त से टेलरिंग की दुकान चला रहा थे। वो काफी शांत रहने वाले व्यक्ति थे और एक खुशहाल जिंदगी बीता रहे थे और ये घटना जो हुई है वो काफी हैरानी वाली है। वही, इससे पहले आपको बताते हैं कि पाकिस्तान कौन सी वजह के चलते सुर्खियों में बना हुआ था। 

दरअसल पाकिस्तान के सिंध में इमरान खान की पार्टी के नेता आपस में ही भीड़ते हुए नजर आए थे। दरअसल सिंध की विधानसभा के अंदर जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी के लीडर्स में लात-घूंसे चले थे। माहौल इतना भयानक था कि महिला नेताओं को वहां से भागना पड़ा। अब सिंध की विधानसभा में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा था।