Indore: मोबाइल ना मिलने पर दो लड़कियों ने लगाई फांसी, एक की मौत, दूसरी घायल

इंदौर में आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. घर वालों ने घर की दोनों लड़कियों से मोबाइल छीन लिया, जिससे गुस्साई दोनों लड़कियों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली.

Indore: मोबाइल ना मिलने पर दो लड़कियों ने लगाई फांसी, एक की मौत, दूसरी घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर में आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. घर वालों ने घर की दोनों लड़कियों से मोबाइल छीन लिया, जिससे गुस्साई दोनों लड़कियों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पहली घटना

आपको बता दें कि, पहली घटना इंदौर के चंदन नगर इलाके की है. जहां नवीला खोखर को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी. जिससे उसके घर वालों ने मोबाइल छीन लिया. फिर नवीला ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं नविला के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी अक्सर मोबाइल पर गेम खेलती थी. घटना से पहले भी वह मेरे मोबाइल पर गेम खेल रही थी.

दूसरी घटना
दूसरी घटना इंदौर की बलदा कॉलोनी की है. जहां एक 17 साल की बच्ची ने भी फांसी लगा ली. उन्हें एमवाय में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची अक्सर मोबाइल पर गेम खेलती थी. मोबाइल की लत छुड़ाने के चलते माता पिता ने बच्ची को डांटा वह नही मानी तो मारपीट हुई इस दौरान बच्ची ने रात को अपनी जान देने की कोशिश की. जिसके चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची इलाज चल रहा है.