UP: अब बेसिक शिक्षा के छात्रों के अभिभावकों को मिलेंगे पैसे, यूपी सरकार ने किया ऐलान

यूपी सरकार ने राज्य के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अहम फैसला लिया है और यह फैसला आज से राज्य के सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

UP: अब बेसिक शिक्षा के छात्रों के अभिभावकों को मिलेंगे पैसे, यूपी सरकार ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर

यूपी सरकार ने राज्य के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अहम फैसला लिया है और यह फैसला आज से राज्य के सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. दरअसल, राज्य की बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए 1100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस पैसे से अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल के कपड़े, स्वेटर, जूते, मोजे और बैग खरीद सकेंगे. आज मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे। हालांकि अब तक टेंडर के जरिए बच्चों के लिए ड्रेस मंगवाई गई और स्कूलों में बांट दी गई.

ये भी पढ़ें:-Horoscope Today, November 6, 2021: कुंभ राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, बनेंगे बिगड़े काम


फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना के लिए अभिभावकों के खातों में पैसा जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि इस राशि से सिर्फ बच्चों की यूनिफॉर्म, जूते, स्कूल बैग और स्वेटर ही खरीदे जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने बच्चों के कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए भी दरें तय की हैं. इसके अनुसार दो जोड़ी ड्रेस 300 रुपये और स्वेटर 200 रुपये की दर से खरीदा जाएगा। जबकि जूता स्टॉकिंग के लिए 125 रुपये और स्कूल बैग के लिए 175 रुपये दिए जाएंगे..