अब जेल जाएंगी 'बबीता जी'? पूरे देश में उनके खिलाफ FIR

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' की 'बबिता जी' यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

अब जेल जाएंगी 'बबीता जी'? पूरे देश में उनके खिलाफ FIR
प्रतीकात्मक तस्वीर

अब जेल जाएंगी 'बबीता जी'? पूरे देश में उनके खिलाफ FIR. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' की 'बबिता जी' यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में उन पर देश भर में केस दर्ज हो रहे हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुनमुन दत्ता ने वाल्मीकि समाज का अपमान किया है. हालांकि मुनमुन दत्ता को जब अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली, मगर फिर भी उनपर केस दर्ज हो रहे हैं. शिकायतकर्ता जेल भेजने की तैयारी में हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो जेल जा सकती है.

मुनमुन दत्ता ने देशवासियों से माफी भी मांग ली है. ये रहा उनका माफीनामा


मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जेल जाएंगी? पूरे देश भर में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं. खिलाफ जिस वीडियो को लेकर शिकायत की है.

मुनमुन दत्ता ने 10 मई को वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके वीडियो को पोस्ट करने के तुरंत बाद ही लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करना शुरु कर दिया था. साथ ही साथ मुंबई में पहला केस दर्ज कर लिया गया था. स्थिति ऐसी है कि अब पूरे देश में उनका विरोध हो रहा है.