IND vs PAK Asia Cup: भारत पाकिस्तान का मुकाबला, भारत का दिखेगा अलग अंदाज

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मैच दुबई में खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs PAK Asia Cup: भारत पाकिस्तान का मुकाबला, भारत का दिखेगा अलग अंदाज
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मैच दुबई में खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दस महीने बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे. इससे पहले दोनों 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप में एक ही मैदान पर खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी. दोनों टीमें एशिया कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम खिताब की ओर कदम बढ़ाएगी.

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो विराट कोहली कप्तान थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कह दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. उनके लिए कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भूलने लायक था. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी. टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी इसी रोहित की है. इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर डीडी फ्री डिश में किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं है. ऐसे में आप इस सीरीज के मैच बिना पैसे दिए देख सकते हैं.