खलनायक बनी सास, बहू को घर का काम न करने पर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी.

खलनायक बनी सास, बहू को घर का काम न करने पर उतारा मौत के घाट
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. सास ने अपनी बहू की सोते समय कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. गिरफ्तारी के बाद सास ने बहू की हत्या की ऐसी वजह बताई कि हर कोई दंग रह गया.

दहेज हत्या की एफआईआर

अमरोहा जिले के मोहल्ला गंगानगर में विवाहिता कोमल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर का सामान भी बिखरा हुआ था जिससे पता चल रहा था कि घटना के बाद लूटपाट की गई है. कोमल की मां गीता देवी की ओर से पुलिस में पति अमित, ससुर नरेंद्र और सास राधिका के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है.

अलग रहना चाहती थी बहू

मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. जिसमें कोमल की सास राधिका हाथ में पिस्तौल लेकर तेजी से घर की ओर जाती दिख रही थी. जिससे पुलिस को कोमल की सास राधिका पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने राधिका को हिरासत में ले लिया और वीडियो दिखाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. आरोपी सास राधिका ने पुलिस को बताया कि कोमल पढ़ी-लिखी थी और विदेश जाना चाहती थी. बेटे के साथ अलग रहना चाहती थी.