मां ने पहले बेरहमी से की बेटे की हत्या और फिर खाया शव, पति से बदला लेने के लिए किया सबकुछ

एक मां ने अपने 5 साल के बेटे को बड़े आकार के चाकू से मार डाला। साथ ही हद पार करते हुए मां ने बेटे के सिरे के हिस्से को पकाया और फिर उसे खा गई। बाद में बच्चे के शरीर के टुकड़े करके दफनाने की सोची।

मां ने पहले बेरहमी से की बेटे की हत्या और फिर खाया शव, पति से बदला लेने के लिए किया सबकुछ
चाकू से मार

एक मां अपने बच्चे के प्यार में सारी दुनिया से लड़ जाती है। हर बुराई का सामना बहादुरी के साथ करती है, लेकिन एक बेहद ही घिनौना मामला सामने आया है। उस केस के बारे में सुनने के बाद खुद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप सोचेंगे कि ऐसा क्या हुआ होगा जिसके चलते हर तरफ इस मामले की चर्चा जोरों पर हो रही है। एक मां ने अपने 5 साल के बेटे को बड़े आकार के चाकू से मार डाला। साथ ही हद पार करते हुए मां ने बेटे के सिरे के हिस्से को पकाया और फिर उसे खा गई। बाद में बच्चे के शरीर के टुकड़े करके दफनाने की सोची। जैसे ही वो ऐसा करने वाली थी तभी पकड़ी गई। ये पूरा मामला मिस्त्र का बताया जा रहा है। 

29 साल की आरोपी महिला का नाम हना मोहम्मद हसन है। जांच में ये जानकारी सामने आई है कि महिला ने ये अपराध इसीलिए किया क्योंकि वो अपने एक्स हसबैंड और उसके परिवार को बच्चे से मुलाकात के अधिकार या उससे किसी भी तरह के संपर्क से रोकना चाहती थी। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि महिला मानसिक तौर पर बीमारी नही हैं। उसे जानकर अपने बेटे यूसुफ की जान ली है। इस केस को कोर्ट के सामने पेश किया गया। 

बच्चे को काटकर खाया

डेली मेल की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक हना ने अपने बेटे के सिर पर पहले हथियार से तीन बार वार किया और उसे मार डाला।। फिर सबूत मिट जाए उसके लिए बेटे के टुकड़े किए। लेकिन दफना करने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाथरूम में बच्चे की हत्या करने के बाद महिला ने बच्चे के सिर और बाकी हिस्से को उबलते पानी में पकाया और फिर खा गई। इस अपराध का खुलासा उस वक्त हुआ जब यूसुफ के अंकल ने घर की बेल बजाई और उसे शव के टुकड़े दिखे।