आज से हिन्दुस्तान में मॉनसून दे रहा है दस्तक, देश के किसान झूम रहे हैं

मौसम विभाग ने बताया है कि देश में आज मॉनसून दस्तक दे देगा.

आज से हिन्दुस्तान में मॉनसून दे रहा है दस्तक, देश के किसान झूम रहे हैं
प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसम विभाग ने बताया है कि देश में आज मॉनसून दस्तक दे देगा. आज से दक्षिण- पश्चिम राज्यों से मॉनसून की शुरुआत हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक आज से केरल में मॉनसून दस्तक देने को तैयार है. बता दें कि इससे पहले केरल में 31 जून को मॉनसून आने की संभावना जताई गई थी मगर वो हो नहीं पाया.


केरल में आमतौर पर मानसून एक जून को पहुंचता है. आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल मे अभी मानसून आने की स्थिति नहीं बनी है. आईएमडी के अनुसार, मानसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान है.

उपग्रह से हासिल तस्वीरों के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. अब आने वाले समय में देखा जा रहा है कि देश के अन्य राज्यों में जल्दी ही मॉनसून आ जाएगा. किसानों के लिए ये खुशखबरी है.