पटना बुलडोजर एक्शन, संजीव चौरसिया ने कार्रवाई को बताया दमनकारी
पटना में हुई सबसे बड़ी बुलडोजर कार्रवाई से राजीव नगर और नेपाली नगर इलाके में बवाल हो गया. बीघा भूमि संघर्ष समिति के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शाम तक सभी घरों को गिरा दिया जाएगा.
JyotiDelhi, 03 July 2022 ( Updated 03, July, 2022 11:34 AM IST )
पटना में हुई सबसे बड़ी बुलडोजर कार्रवाई से राजीव नगर और नेपाली नगर इलाके में बवाल हो गया. बीघा भूमि संघर्ष समिति के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शाम तक सभी घरों को गिरा दिया जाएगा.
भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने पटना के राजीव नगर में जिला प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई को दमनकारी कार्रवाई बताया है. हैदराबाद से वीडियो बनाकर जारी बयान में संजीव चौरसिया ने कहा है कि राजीव नगर की 20 एकड़ जमीन के संबंध में अंचल अधिकारी द्वारा दिया गया आदेश पूरी तरह से गलत है.
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक
संजीव चौरसिया इस समय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं. वहीं से उन्होंने यह बात कही. पटना के दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि उन्होंने राजीव नगर के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाने का दावा किया है. उन्होंने अंचल अधिकारी के घर को गिराने के आदेश को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि अन्य सक्षम अधिकारियों समेत वहां के लोगों ने जिलाधिकारी से अपील की. लेकिन जिलाधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रशासन ने दमनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी.