मथुरा में कुछ यूं मची होली की धूम, यहां देखिए कैसे भक्तों संग मगन हुए राधा-कृष्णा
मथुरा में कुछ इस तरह से मची होली की धूम, यहां देखिए कैसे मस्ती के साथ खेली गई राधा-कृष्ण संग होली.
मथुरा (Mathura) के जन्मभूमि पर खेली गई होली (Holi). राधा-कृष्ण (Radha Krishna) ने भक्तों के साथ खेली फूलों की शानदार होली. जश्न के दौरान हुआ चरकुला नृत्य और गोपियों ने खेली लठमार होली. सभी भक्त होली के दौरान होली गीतों के मधुर गीत सुनकर भक्ति में हुए लीन. सभी भक्तों पर भी चढ़ा एकसाथ भक्ति का गुलाल. देखिए इंस्टाफीड का ये खास वीडियो जिसमें आपको होली के सारे रंग नजर आएंगे.
इस साल होली का त्योहार बेहद ही खास रहने वाला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि इस साल होली के दिन ध्रुव योग का निर्माण होने वाला है. इस खास दिन चंद्रमा कन्या राशि के गोचर कर रहा होगा. जबकि मकर राशि में शनि और गुरु बने हुए होंगे. इसके अलावा शुक्र और सूर्य मीन राशि में रहने वाले हैं. मंगल और राहु वृषभ राशि, बुध कुंभ राशि और मोक्ष के चलते वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इसी के चलते 499 साल बाद इस बार की होली पर एक विशेष दुलर्भ योग बन रहा है. जो पहले 3 मार्च सन 1521 को पड़ा था।ऐसे में आइए हम यहां जानते हैं होली से जुड़ी खास और अहम जानकारियों के बारे में विस्तार से-
पूर्णिमा तारीख की शुरुआत- 28 मार्च, 2021 को 3: 37 बजे
पूर्णिमा तारीख का अंत- 29 मार्च, 2021 को 0: 17 बजे
होलिका दहन 2021 का शुभ मुहूर्त- 18: 37 से 20: 56
टाइम- 2 घंटे 20 मिनट
(ये भी पढ़ें- होलाष्टक में इन देवी-देवताओं की पूजा से उतरेंगे सारे पुराने कर्ज, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरियां)
होली पर क्या करें-
- होली पर अपनी जेब में काले कपड़े के अंदर एक पीली सरसों, लौंग, जायफल और काले तिल बांधकर आप रख दीजिए और जलती हुई होली में उन्हें डाल दीजिए. ऐसा करने से आप पर जो भी नकारात्मक शक्तियां होगी उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा.
(ये भी पढ़ें- होली पर बनाएं ये स्वादिष्ट डिश, खुश हो जाएंगे आपके दोस्त और मेहमान)
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर आपको खुशी के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में भी खुशियां आएगी.
- इस दिन आपको भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा भी अवश्य करनी. ऐसा आप करते हैं तो आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी.
- होलिका दहन की अग्नि में गेंहू की बालें आप जरूर भून लें. लोगों से आप जरूर मिलें. इससे आपके जीवन में खुशियां आएंगी.