लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया राज ठाकरे को नोटिस
हनुमान चालीसा मामला अभी तक गरमाया हुआ है. अब एमएनएस चीफ राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ चुकी है. क्युकी रैली में हुए भाषण को लेकर राज ठाकरे को पुलिस ने नोटिस थमा दिया है.
Pooja MishraDelhi, 02 May 2022 ( Updated 02, May, 2022 04:03 AM IST )
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले बयान पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती है. रैली में हुए भाषण को लेकर राज ठाकरे को पुलिस ने नोटिस थमा दिया है.
आपको बता दें कि, नवनीत राणा का मामला संभला नहीं था कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने हनुमान चालीसा को लेकर एक बयान दे दिया है. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. पुलिस ने उन्हें रैली के नियम तोड़ने पर नोटिस दिया है. इतना ही नही एमएनएस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने धारा 149 के तहत नोटिस दिया है. कहा जा रहा है कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले एमएनएस कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले सकती है.
सूत्रों के अनुसार, राज ठाकरे ने औरंगाबाद की रैली में बड़ी बात कह दी थी. उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो हम भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. तालियों की गूंज के बीच हजारों कार्यकर्ताओं के सामने राज ने ये एलान किया और ये भी कहा कि वो महाराष्ट्र में दंगा नहीं कराना चाहते लेकिन अगर कोई सही रास्ते से नहीं समझेगा तो फिर महाराष्ट्र में जो होगा उसकी जिम्मेदारी राज ठाकरे की नहीं होगी.