2011 में आज ही के दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया था बदला, युवी ने मचाई थी धूम
मैच में युवराज को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' तो चुना ही गया था, साथ ही साथ जब 2 अप्रैल 2011 को भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता तब युवराज 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी चुने गए थे.

आज का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास दिन है. 11 साल पहले आज ही के दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2011 के वर्ल्ड कप के क्वाटर-फाइमल में 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया को इस हार की वजह से 2011 विश्व कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, वहीं भारतीय टीम ने इस जीत से 2003 विश्व कप फाइनल में अपनी हार का बदला लिया था.
येे भी पढ़ें:- महंगाई का एक और झटका. सीएनजी के दाम बढ़े, पीएनजी भी हुआ महंगा
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटींग नें 118 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली थी. 261 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने मात्र 47.4 ओवरों में हासिल कर लिया था.
येे भी पढ़ें:- रूस यूक्रेन पर कर सकता है केमिकल अटैक, जानिए बाइडन का बयान
इस मैच के हीरो भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह रहे थे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर अपने बल्ले से नाबाद 65 गेंदों में 57 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस मैच में युवराज को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' तो चुना ही गया था, साथ ही साथ जब 2 अप्रैल 2011 को भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता तब युवराज 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी चुने गए थे.