Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन

Former Kerala CM Oommen Chandy: केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का 18 जुलाई को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन
पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन

Oommen Chandy dies: कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का 18 जुलाई को निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पूर्व सीएम के निधन के मृत्यु के बारे में उनके बेटे चांडी ओमन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,"अप्पा का निधन हो गया."

लगातार 11 बार जीते चुनाव

चंडी का राजनीतिक सफर लगभग 5 दशक का रहा. वह 27 साल की उम्र में विधायक बने थे और लगातार 11 चुनाव जीते. वह दो बार मुख्यमंत्री भी रहे. लंबी  सियासी पारी में उन्होंने चार बार केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका अदा की. इसके साथ ही वह चार बार केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे. 

खरने ने संवेदना प्रकट की 

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि,  यह देश और केरल के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक प्रसिद्ध नेता, वक्ता और योद्धा रहे हैं. यह हमारी पार्टी के लिए भी बेहद क्षति का क्षण है. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

राहुल गांधी ने जताया दुख 

वहीं, राहुल गांधी ने भी ओमन चंडी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ओमन चांडी जी एक अनुकरणीय जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे. उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा. हम उन्हें बहुत याद करेंगे. उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदना.

क्या बोले डीके शिवकुमार 

कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमान चांडी के निधन पर  कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी हमारे बीच में नहीं रहे. राजनीति के लिए यह क्षति है. उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है. आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बात जानकारी देंगे. क्योंकि बैठक के लिए राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ विपक्षी नेता यहां पहुंच चुके हैं. मुझे बेहद दुख है कि हमने आज एक एक प्रसिद्ध नेता को खो दिया.