जम्मू-कश्मीर में CRPF पर ग्रेनेड हमले का VIDEO आया सामने

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. श्रीनगर के बाबरशाह इलाके में हुए इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

जम्मू-कश्मीर में CRPF पर ग्रेनेड हमले का VIDEO आया सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. श्रीनगर के बाबरशाह इलाके में हुए इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक सड़क के किनारे धमाका होता है और विस्फोट के साथ धुआं उठता दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर कुछ राहगीर हैं। अचानक हुए विस्फोट के बाद दहशत का माहौल है. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. वीडियो में एक सुरक्षा गार्ड भी नजर आ रहा है.


शहर के बाबरसा इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले में कम से कम तीन नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रालखुद थाना क्षेत्र के बाबरसा इलाके में शाम करीब छह बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड सड़क किनारे फटा जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.