Delhi Electricity: दिल्लीवालों को लग सकता है बिजली का झटका,10 फिसदी महंगी होगी बिजली!

Electricity Rate In Delhi: राजधानी में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. दिल्ली नियामक आयोग ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है.

Delhi Electricity: दिल्लीवालों को लग सकता है बिजली का झटका,10 फिसदी महंगी होगी बिजली!
दिल्ली में बिजली हो सकती है महंगी

Delhi Electricity Rate: राजधानी दिल्ली में बिजली दरें बढ़ सकती हैं. दिल्ली नियामक आयोग (Delhi Electricity Regulator Commission) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर बिजली का रेट बढ़ाने की इजाजत दे दी है. अब दिल्ली वालों को इलेक्ट्रिक बढ़ोत्तरी का झटका लगेगा. माना जा रहा है कि बिजली कीमतों में 10 फिसदी का इजाफा हो सकता है.

दरअसल दिल्ली की बिजली कीमतों पर निगरानी करने वाली कंपनी डीआईआरसी के सामने रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) ने अर्जी लगाई थी. दिल्ली बिजली आयोग ने अर्जी को स्वीकार करते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. 

दिल्ली सरकार का दावा 

दिल्ली सरकार दावा करती है कि राजधानी में लगभग 25 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का फायदा मिल रहा है. लेकिन न तो सरकार के और न ही बिजली कंपनियों के पास कोई स्पेसिफिक डाटा नहीं है. जिससे यह पता चल सके की सब्सिडी लेने वाले आखिरकार कितने उपभोक्ता हैं और किसे ये सब्सिडी मिल रही है. 

दिल्ली सरकार लेगी  अंतिम फैसला 

हालांकि, इस पर बिजली बढ़ोत्तरी पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को ही लेना है कि ये बिजली की बढ़ी हुई कीमतें उपभोक्ता के बिल में शामिल होंगी या नहीं. इससे पहले भी जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह इस बढ़ोत्तरी का खर्चा खुद उठाएगी. जिससे लोगों के बिल पर इसका असर नहीं पड़ा.