Viral Video: नाती की बीन की धुन सुनकर नागिन बनी नानी, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक और नागिन डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार एक बुजुर्ग महिला नागिन बनी. जैसे ही वह सर्प की तरह लहराने लगा, उसका पोता तुरंत सपेरे में बदल गया.
Pooja MishraDelhi, 01 June 2022 ( Updated 01, June, 2022 03:42 PM IST )
वेडिंग सीजन के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. विवाह समारोह में खुशी व्यक्त करने के लिए नृत्य का उपयोग किया जाता है. यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ बाराती ही नाचें. कई बार घर में ऐसा हंगामा होता है कि सभी रिश्तेदार दंग रह जाते हैं.
नागिन डांस का क्रेज
शादी के घर में हमेशा नाच-गाना होता रहता है. खासकर इन दिनों नागिन डांस का क्रेज है. लेकिन आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें नागिन काफी पुरानी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग नानी नागिन बनकर डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी नानी को इस तरह रोता देख उसका पोता खुद को रोक नहीं पाया और तुरंत बीन बजाने लगा. फिर क्या था दादी-पोते के नागिन डांस का ये वीडियो बना और वायरल हो गया.
आपको बता दें कि, दादी और पोते के इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे यूट्यूब पर भी शेयर किया गया था, जहां अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. नानी के डांस का जज्बा लोगों को पसंद आया. इस उम्र में भी उन्होंने जो डांस मूव्स दिखाए वो कमाल के हैं. इस वीडियो पर लोगों ने कई फनी कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा कि जिस उम्र में अक्सर बुजुर्ग पीठ और घुटने में दर्द की शिकायत करने लगते हैं, उस उम्र में नानी की फुर्ती काबिले तारीफ होती है.