दिल्ली: MCD चुनाव का आज बजेगा बिगुल, शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉफेंस

दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 का (MCD) आज ऐलान हो सकता है. अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार शाम यानी की आज 4 बजे निगम भवन , कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कॉफेंस की जाएगी.

दिल्ली:  MCD चुनाव का आज बजेगा बिगुल,  शाम 4 बजे  EC की प्रेस कॉफेंस
MCD चुनाव का आज बजेगा बिगुल

दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 का (MCD) आज ऐलान हो सकता है. अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार शाम यानी की आज 4 बजे निगम भवन , कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कॉफेंस की जाएगी. इस प्रेस कॉफेंस में एमसीडी चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर या फिर जनवरी तक नगर निगम का चुनाव हो जाएगा. बता दें कि अभी एमसीडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.  आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं. जिसमें महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं. वहीं अनुसूचित जाति के (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गईं हैं. इन सीटो को भी चिह्नित कर लिया गया है.


पहले इतनी थी वार्डों की संख्या

दिल्ली में 1 जनवरी 2022 तक करीब 1.48 करोड़ मतदाता थे. गृह मंत्रालय (MHA) ने बीते मंगलवार को एमसीडी के परिसीमन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद एमसीडी चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया था. गृह मंत्रालय द्वारा जारी 800 पन्नों के नोटिफिकेशन में कहा गया कि दिल्ली में नगर निगम के वार्डों की संख्या अब 250 होगी. नगर पालिका के एकीकरण से पहले 70 विधानसभा क्षेत्रों में 272 वार्ड हुआ करते थे.

15 साल से बीजेपी का कब्जा

पिछले 15 साल से  दिल्ली नगर निगम में बीजेपी काबिज है और इस बार भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी के लिए चुनौती बनती जा रही है. वहीं कांग्रेस भी अपना सियासी वजूद बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.