Delhi Flood: दिल्ली बाढ़ पर सियासी उबाल, केजरीवाल को बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने घेरा

Flood Update: दिल्ली में जारी बाढ़ के संकट के बीच अब राजनीतिक सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली सरकार पर सवाल खड़ा किया है.

Delhi Flood: दिल्ली बाढ़ पर सियासी उबाल, केजरीवाल को बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने घेरा
दिल्ली बाढ़ पर सियासी उबाल

Yamuna Water level updates: दिल्ली में जारी बाढ़ के संकट के बीच राजधानी के कई इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इससे यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ने की उम्मीद है. इधर, राजधानी में बाढ़ से मची तबाही पर अब सियासत गरमा गई है. हरियाणा सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साफ कह दिया है कि हथिनीकुंड बैराज से पानी का बहाव को रोकना मुश्किल हो गया है. इधर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोकने की अपील कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी अब दिल्ली सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. 

कांग्रेस ने आप पर उठाए सवाल 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,'इसी दोषारोपण की वजह से दिल्ली के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.अरविंद केजरीवाल जी ने पत्र लिखकर कहा कि हथिनिकुंड से पानी न छोड़ा जाए.क्या हरियाणा के लोग डूब जाएं? वहां से पानी छोड़ा जाना था और पानी आगे निकलना था.आपने नाले साफ नहीं किए,आप अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर का रखरखाव नहीं रखते तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना था.

मिनाक्षी लेखी ने साधा निशाना

वहीं, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने भी दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने उन लोगों को वोट दिया है जो दिल्ली की मदद के लिए आज तैयार नहीं हैं. हर समय जब विपदा आती है तब काम करने की जगह वे(AAP) बोलते हैं कि ये गृह मंत्रालय का काम है, ये LG ने  किया है.हरियाणा पानी छोड़ रहा है, पर काम नहीं करते. उनके बयान में पंजाब खो जाता है. कोरोना के समय में केंद्र ने उन्हें ऑक्सीजन दिया था लेकिन उनके पास ऑक्सीजन रखने के पर्याप्त साधन नहीं थे.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि जिस तरह से यहां काम हो रहा है, हम सफल होंगे यमुना का बहाव बहुत तेज है. उसे रोकना जरूरी है। यह समय किसी को दोष देने या टिप्पणी करने का समय नहीं है.अभी हमें टीम वर्क करने की जरूरत है.मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है.

दिल्ली में पीने के पानी संकट 

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि, बाढ़ आने की वजह से यमुना का पानी पंप रूम, मशीन में  आ गया है. अगर हम प्लांट को चलाएंगे तो उनमें करंट आएगा.जब तक पानी का स्तर कम नहीं होगा और पानी के स्तर कम होने के 24 घंटे बाद भी हम मशीन नहीं चला सकते क्योंकि मशीनों को सुखाने में भी समय लगेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारण से पानी आ रहा है जैसे ITO पर यहां नाले के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आया है, कहीं यमुना के कारण पानी आया है.अब राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.धीरे-धीरे पानी नीचे जाने लगा है.अभी जलस्तर 208.38 तक आ गया है.

दिल्ली की थमी रफ्तार 

आईटीओ और राजघाट के इलाकों में बाढ़ आने के कारण प्राधिकारियों को यातायात की आवाजाही पर पाबंदियां लगानी पड़ी.दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'डब्ल्यूएचओ इमारत के समीप नाले में क्षमता से अधिक पानी बहने के कारण आईपी फ्लाईओवर की ओर सराय काले खां से महात्मा गांधी मार्ग पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं होगी.यात्रियों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है.