पॉर्न फिल्म बनाने वाले राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पुलिस के पास इसके सबूत भी हैं

इस खबर की जानकारी एएनआई ने अपने ट्वीट में दी.

पॉर्न फिल्म बनाने वाले राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पुलिस के पास इसके सबूत भी हैं
Source- Twitter

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार रात को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने काफी घंटों तक उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. राज कुंद्रा को  क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया.


गौरतलब है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस साल (2021) फरवरी में मुंबई में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर दिखाने से जुड़ा मामला दर्ज किया था. वहीं इस पूरे मामले में राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस के पास इसको लेकर पर्याप्त सबूत भी हैं. इस खबर की जानकारी एएनआई ने अपने ट्वीट में दी.


मीडिया संस्थानों के अनुसार, पुलिस ने दो एफआईआर फाइल की हैं और इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक्टर्स से जबरन अश्लील फिल्मों के लिए न्यूड सीन्स शूट करवाते थे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लीकेशन्स के जरिए रिलीज/ डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था.

इस खबर पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी लगी हैं. किसी को इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. कई यूज़र्स ने अपने तरह से इस पर प्रतिक्रिया दी है.