Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश, दिखेगा बिपरजॉय का असर? IMD ने जारी किया अलर्ट

Monsoon Update: मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए गुड न्यूज दी है. चिलचिलाती धूप और गर्मी से की मार झेल रहे राजधानी के लोगों को बारिश के चलते अब कुछ दिनों तक राहत मिलने वाली है.

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश, दिखेगा बिपरजॉय का असर? IMD ने जारी किया अलर्ट
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

Delhi Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिन हुई झमाझम बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. लेकिन शनिवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली- एनसीआर में हुई बारिश ने मौसम में नर्मी ला दी है. हालांकि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश बिपरजॉय (biparjoy updates) तूफान का असर नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में आज मौसम सुहाना रहने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कई इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है. 

दो दिन तक सुकून का होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन तक  बारिश हो सकती है. 19 जून को राजधानी में गरज के साथ बादल बरसेंगे. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. IMD ने बताया कि दिल्ली का तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क कर 34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. 

इन इलाकों में होगी बारिश 

 मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के आरके पुरम, वसंत विहार, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, सिविल लाइंस, कश्मीरीगेट, लाल किला, राजीव चौक, छतरपुर, आयानगर, और यूपी के नोएडा, दादरी, मानेसर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, इगलास, अलीगढ़ में  भी अज दोपहर के वक्त बारिश हो सकती है. 

राजस्थान में होगी तेज बारिश 

इसके अलावा राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिलेगा. यहां भारी बारिश हो सकती है. शनिवार को राजस्थान के पू्र्वी-दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके बाद 18 और 19 जून को भी भारी बारिश संभावना है.