होली पर पानी का गुब्बारा फेंकने पर पलटा ऑटो, वीडियो हुआ वायरल

गुब्बारा फेंकने वाले मौके से भागते नजर आए. बागपत पुलिस के अधिकारियों ने घटना को संज्ञान में लिया है.

होली पर पानी का गुब्बारा फेंकने पर पलटा ऑटो, वीडियो हुआ वायरल
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक ऑटो चलते-चलते पलट गया जब उसपर पानी से भरा गुब्बारा मारा गया. बताया जा रहा ह कि ऑटो में सववार लोगों को चोट आई है. गनीमत रही कि घटना के वक्त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था. 


दृश्यों के अनुसार, ऑटो-रिक्शा तेज गति से यात्रा कर रहा था और उसमें कई यात्री सवार थे. जब वाहन पर एक गुब्बारा फेंका गया, तो वह नियंत्रण खो बैठा और तुरंत पलट गया. गुब्बारा फेंकने वाले मौके से भागते नजर आए. बागपत पुलिस के अधिकारियों ने घटना को संज्ञान में लिया है.

“दुर्घटना में रिक्शा चालक सहित दो लोग घायल हो गए हैं. रविवार को बागपत के अंचल अधिकारी (सीओ) अनुज मिश्रा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.