Delhi Women Murde: दिल्ली में एक और लड़की की लाश के टुकड़े मिले, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News: गीता कॉलोनी में महीला के शव के कई टुकड़े बरामद होने से हडकंप मच गया है. लाश गीता कॉलोनी के पास मिली है.

Delhi Women Murde: दिल्ली में एक और लड़की की लाश के टुकड़े मिले, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में एक और लड़की की लाश के टुकड़े मिले

दिल्ली के गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं. शव बरामद होने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दिल्ली पुलिस ने कई टुकड़ों में कटा हुआ शव को बरामद किया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्‍हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं. अंगों को कई जगह बिखेरा गया था.

जंगल में पुलिस चला रही तलाशी अभियान 

समाचार एजेंसी के मुताबिक फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात लड़की की लाश मिली है. लाश दो बैग में मिली है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. शुरुआती दौर में लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी. लाश के बाल लंबे हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया है कि लाश लड़की की है. कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है.

ज्वाइंट सीपी का बयान 

दिल्ली के ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज, परमादित्य ने जानकारी देते हुए कहा कि, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक शव मिला है. शव 2 बैग में है, एक में सर और दूसरे में शरीर के दूसरे टुकड़े हैं. लंबे बालों से लग रहा है कि शव महिला का है. शव विघटित है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेंसिक जांच की जा रही है. 

स्वाती मालीवाल ने पुलिस को भेजा नोटिश 

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने गीता कॉलोनी घटना पर पुलिस को दनिशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के गीता कॉलोनी में महिला के शव के कई टुकड़े मिले हैं. पुलिस को नोटिस भेज रहे हैं. लड़की कौन थी? दोषी कब तक अरेस्ट होगा? एक के बाद एक भयानक मर्डर्र दिल्ली में क्यों हो रहे हैं? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.'

पीछले सप्ताह सफदरजंग में मिली था लाश 

इससे पहले पिछले सप्ताह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पीछे जंगल में सड़ी गली लाश मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. पुलिस को अभी यह भी नहीं पता चल सका है कि शव किसी महिला का है या पुरुष का है. पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है.पुलिस के मुताबिक वह शव करीबा दो सप्ताह पुराना है. शव के ऊपर नमक डाला गया था जिससे उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. 

पिछले साल श्रद्धावालकर की हुई थी हत्या 

गौरलतब है कि पिछले साल 27 वर्षीय श्रद्धा वाल्कर को कथित रुप से उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर मार डाला था. फिर लाश को ठीकानें लगाने के लिए शव के 30 से ज्यादा टुकड़ों में काट कर जंगल में फेक दिया था. मामला करीब छह महीने बाद खुला जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आफताब को दिल्‍ली पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया था.