आम जनता को लगेगा बड़ा झटका! अगले हफ्ते फिर बढ़ सकते है गैस सिलेंडर के दाम

आने वाले दिनों में आम जनता को जल्द ही महंगाई का झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.

आम जनता को लगेगा बड़ा झटका! अगले हफ्ते फिर बढ़ सकते है गैस सिलेंडर के दाम
प्रतीकात्मक तस्वीर

आने वाले  दिनों  में आम जनता को जल्द ही महंगाई का झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. हर दिन तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बाद गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की खबरें भी सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि बुधवार को वाहन ईंधन की कीमतों में करीब 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई.

जुलाई के बाद से कीमत में 90 रुपये का इजाफा हुआ है

दरअसल, दिवाली से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक एलपीजी के मामले में कम दाम पर बेचने से नुकसान फिलहाल 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है. इस नुकसान को कम करने के लिए रसोई गैस की कीमत बढ़ाई जा सकती है. इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि इस साल जुलाई से अब तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 90 रुपये का इजाफा हुआ है.