कब्र से निकाली बेस्टफ्रेंड की बॉडी, बीच सड़क बाइक पर बिठाकर घुमाया

एक दोस्ती की कहानी इक्वाडोर से देखने को मिली. जहां कुछ दोस्तों ने अपने बेस्टफ्रेंड की मौत के बाद अपने शौक को पूरा किया,

कब्र से निकाली बेस्टफ्रेंड की बॉडी, बीच सड़क बाइक पर बिठाकर घुमाया
दक्षिण अमेरिका

दोस्ती बनी मिशाल 

दुनिया में इंसान बस खून के रिश्ते नहीं चुनते क्योकि वो ऊपर वाला जन्म से देता हैं. लेकिन दोस्ती वो एक रिश्ता है जो हम खुद बनाते है. हम अपने दोस्त खुद चुनते है. अच्छे दोस्त मिल जाते हैं तो जीवन में तनाव खत्म हो जाता है लेकिन वही कोई गलत दोस्त चुनने के बाद मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. दोस्ती में लोग किसी भी तरह की समस्या के हल निकल लेते है. साथ ही एक-दूसरे की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसी ही एक दोस्ती की कहानी इक्वाडोर से देखने को मिली. जहां कुछ दोस्तों ने अपने बेस्टफ्रेंड की मौत के बाद अपने शौक को पूरा किया,

 एरिक सेडेनो 

दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में रहने वाले एरिक सेडेनो का निधन हो गया. लेकिन उसके दोस्तों ने उसके माता-पिता से अनुमति लेकर एरिक के शव को कब्र से बाहर निकाला. इसके बाद शव को बाइक पर बिठाकर अपनी मनपसंद जगह पर बिठाया. सड़क पर जिसने भी इसे देखा वह दंग रह गया। लोग सोच रहे थे कि ये लड़के लाश लेकर सड़क पर क्यों चल रहे हैं? कई लोगों ने इसकी फोटो खींची और वीडियो भी बनाया.

ये भी पढ़े : एक आदमी ने सांप को भगाने के चक्कर में अपने ही घर में लगा ली आग