Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी से मौसम ने ली करवट, शीतलहर का अलर्ट

देश की राजधानी और एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राष्ट्रीय राजधानी समेत आज (बुधवार) तड़के बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है.

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी से मौसम ने ली करवट, शीतलहर का अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की राजधानी और एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राष्ट्रीय राजधानी समेत आज (बुधवार) तड़के बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार, 9 फरवरी को बिजली और गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फिर से ठंड के लौटने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बारिश की भविष्यवाणी की थी.


मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार और हरियाणा के आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के बाद हल्की ठंडक महसूस होने की संभावना है.