सपना चौधरी के साथ हुई बदतमीजी, हरियाणा की छोरी ने सिखाया सबक
हरियाणवी डांस 'बिग बॉस' से अपने करियर की शुरुआत करते हुए भोजपुरी फिल्मों बॉलीवुड का सफर तय करने वाली डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी लाखों फैंस के दिलों में रहती हैं.
Pooja MishraDelhi, 01 February 2023 ( Updated 01, February, 2023 03:54 AM IST )
हरियाणवी डांस 'बिग बॉस' से अपने करियर की शुरुआत करते हुए भोजपुरी फिल्मों बॉलीवुड का सफर तय करने वाली डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी लाखों फैंस के दिलों में रहती हैं. सपना के हरियाणवी डांस के वीडियो आज भी खूब वायरल होते हैं. सपना के डांस के साथ-साथ उनका गुस्सा और हाजिर जवाब भी काफी मशहूर है. ऐसे में जब एक दर्शक ने सपना के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की तो सपना ने उन्हें सबके सामने सबक सिखाया. अब सालों बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है.
लड़के ने की बत्तमीजी
अब सपना चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल रंग का सूट पहने स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. आसपास मौजूद दर्शक उनके डांस का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कुछ लोग सीटी बजा रहे हैं, कोई कराह रहा है तो कोई उन पर पैसे लुटा रहा है. लेकिन परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर एक चंचल लड़का सपना के साथ ऐसी हरकत कर देता है कि सपना चौधरी भी असहज हो जाती है.
सपना चौधरी ने सिखाया सबक
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि सपना बहुत गुस्से में हैं और गलत बातों को बर्दाश्त नहीं करती हैं. तो जब वो लड़का सपना के साथ बदतमीजी करने लगा तो सपना गुस्से से उस लड़के की तरफ देखती है और वो लड़का छुप कर भाग जाता है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लोगों ने सपना के शो के दौरान उनका गुस्सा देखा हो. वह लोगों को सबक और शिष्टाचार सिखाना अच्छी तरह जानती है. याद दिला दें कि सपना चौधरी की पहचान पहले से ही हरियाणवी डांसर के तौर पर थी. उनका गाना 'तेरी आंखों का' काफी मशहूर हुआ था. लेकिन इसके बाद जब सपना सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं तो देशभर में उनके फैन हो गए.