अपनी ही शादी में जमकर नाचे दूल्हे राजा आदित्य नारायण, श्वेता संग लेंगे आज सात फेरे

आदित्य नारायण आज श्वेता संग शादी करने वाले हैं। उनके इस खास मौके से जुड़ी कई सारी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त वायरल हो रही है।

 अपनी ही शादी में जमकर नाचे दूल्हे राजा आदित्य नारायण, श्वेता संग लेंगे आज सात फेरे
आदित्य नारायण (क्रेडिट-इंस्टाग्राम)

आज अपने पिता आदित्य नारायण के जन्मदिन पर बेटा उदित्य नारायण शादी करने जा रहे हैं। वो काफी वक्त से श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे थे, लेकिन आज वो सात फेरे लेंगे। 1 दिसंबर को शादी करने के लिए आदित्य नारायण  अपने घर से निकल गए हैं। वहीं उनके पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं हैं।

 एक के बाद एक फंक्शन शादी के होते हुए नजर आए हैं, लेकिन आदित्य दूल्हे के ड्रेस में कैसे लग रहे हैं उससे जुड़ी तस्वीरें शेयर हुई है। वहीं,  वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ढोल की तल पर सब झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त आदित्य का स्वागत किया जा रहा है।


वहीं, इसके अलावा जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें ये साफ नजर आ रहा है कि कैसे दूल्हे राज शेरवानी पहने हुए हैंडसम लुक में नजर आए हैं। उनके चेहरे पर शादी करने की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है।

इसके साथ ही अपने बेटे की शादी को लेकर जो खुशी उदित्य नारायण के चेहरे पर भी साफ झलकने को मिली है। शादी की सामने आई तस्वीरों को देखकर उनके फैंस बेहद ही ज्यादा खुश है। आपको ये जानकारी दे दें कि शनिवार के दिन आदित्य के तिलक की रस्मी हुई थई, जिसके बाद रविवार को मेहंदी और सोमवार को हल्दी का फंक्शन था। अब 1 दिसंबर को दोनों फेरे लेने वाले हैं।

इससे पहले आदित्य और श्वेता की तिलक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। तस्वीरों में आदित्य के माथे पर तिलक लगा हुआ था और गले में माला पहनी हुई थी। आदित्य ने कुछ वक्त पहले श्वेता संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात रखी थी। साथ ही इस बात का ऐलान किया था कि दोनों शादी करेंगे। दोनों ने पहली बार शापित नाम की फिल्म में काम करते नजर आए थे।