India vs Sri Lanka: आज रात 8 बजे श्रीलंका के टीम इंडिया का पहला टी20 मैच

वनडे सीरीज़ अपने नाम करने के बाद अब शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज़ में भी फतह हासिल करना चाहेगी.

India vs Sri Lanka: आज रात 8 बजे श्रीलंका के टीम इंडिया का पहला टी20 मैच
प्रतीकात्मक तस्वीर

वनडे सीरीज़ में अपना झंडा बुलंद करने वाली टीम इंडिया का टी20 का पहला मुकाबला आज श्रीलंका की टीम के साथ है. ये मैच रात 8 बजे  कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम जीत के साथ टी20 सीरीज़ का आगाज़ करना चाहेगी. शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों से लैस टीम इंडिया इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी. 

वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू तय 

शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती. लेकिन वो आखिरी मैच में हार गई थी. इसके बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज़ में चक्रवर्ती को आजमाना चाहेंगे जो ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये लेग ब्रेक भी कर लेते हैं. वह आईपीएल में अपनी इस काबिलियत का अच्छा नमूना पेश कर चुके हैं.

पृथ्वी शॉ और धवन करेंगे डेब्यू

बल्लेबाज़ी विभाग में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ही पहले टी20 में ओपनिंग करेगी. इसके बाद तीन नंबर पर ईशान किशन और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर सकते हैं. इसके बाद संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. वहीं पांड्या ब्रदर्स फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है.