मुनमुन दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए फिदा, बताया अपनी फैट टू फिट जर्नी का राज

सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बार वो किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.

मुनमुन दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए फिदा, बताया अपनी फैट टू फिट जर्नी का राज
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता

सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बार वो किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. सभी लोग बबीता जी का नया लुक देखकर काफी हैरान हैं. कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन घर-घर काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है. 

वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस रोज एक्सरसाइज करने के साथ-साथ बैलेंस डाइट भी लेती हैं. एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 4 महीने बाद उन्होंने जिम में वापसी की है. जिसे वो अपने हर रोज की आदत में शामिल करने वाली हैं. एक्ट्रेस फिर से अपनी टोन्ड बॉडी लाने के सफर पर इस वक्त निकल चुकी है. इंस्टा पर उनके पहले और बाद की तस्वीर देखकर ये साफ पता लग रहा है कि वो अब अपनी फिटनेस को लेकर किस तरह से सीरियस हो चुकी हैं.

एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरों को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. वेट लॉस के लिए मुनमुन ने @itsallaboutjourney का प्रोग्राम जॉइन किया, जिससे उन्हें फिट रहने की प्रेरणा भी मिली है. एक्ट्रेस की पोस्ट ये बताने के लिए काफी है कि वो अपने नए सफर को लेकर कितन एक्साइटेड और मोटिवेटेड हैं. उनके चेहरे पर फ्रेशनेस और खुशी साफ देखने को मिल रही है. मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा वो ट्विटर पर कई मुद्दों को लेकर अपनी राय खुलकर रखती हैं.