क्या हैं डाकघर मासिक आय योजना, जानिए क्या है इस योजना में अलग

डाक विभाग द्वारा लोगों के पैसे बचत के लिए योजना चलाई जाती रही हैं इसलिए विभाग द्वारा एक मासिक योजना चलाई गई हैं. जिसका नाम हैं डाकघर मासिक आय योजना.

क्या हैं डाकघर मासिक आय योजना, जानिए क्या है इस योजना में अलग
प्रतीकात्मक तस्वीर

डाक विभाग द्वारा लोगों के पैसे बचत के लिए योजना चलाई जाती रही हैं इसलिए विभाग द्वारा एक मासिक योजना चलाई गई हैं. जिसका नाम हैं डाकघर मासिक आय योजना. यह अन्य योजनाओं से भिन्न हैं न तो इसमें कोई इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलती और इसमें एक व्यक्ति एक से ज्यादा खाता खुलवा सकता है. आपको बता दें की इस अकाउंट में आप कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. जमा की जो भी रकम हो, वह 1000 रुपए के गुणांक में ही होनी चाहिए. अगर दो या तीन लोग मिलकर, ,संयुक्त खाता खुलवाते हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. तो आपको हर महीने 2475 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंग. एक साल में यह रकम 29,700 रुपये हो जाएगी. इसकी अवधि 5साल की होती हैं लेकिन बाद में अपडेट करवा सकते हैं.

डाकघर मासिक आय योजना की विशेषताएं 

जमा सीमा

कम से कम 1000 रुपए जमा करके यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक व्यक्ति के नाम अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। संयुक्त खाता खुलवाने पर ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं.

अकाउंट अवधि

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में 5 साल के लिए पैसा जमा होता है. आपकी जमा के बदले में हर महीने आपको एक निश्चित आमदनी मिलती रहती है.

ब्याज दर व टैक्स छूट

इस पर 7.1 % सालाना की दर से ब्याज मिलता है। लेकिन, इस पर किसी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलती.

खाता खोलने की योग्यता

18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नाम डाकघर मासिक आय योजना का अकाउंट खुलवा सकता है. एक व्यक्ति के नाम कई अकाउंट भी खोले जा सकते हैं, लेकिन सबको मिलाकर भी अधिकतम जमा 4.5 लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकती.

बच्चे का अकाउंट

बच्चे के नाम भी उसके अभिभावक की ओर से डाकघर मासिक आय योजना का खाता खुलवाया जा सकता है. 10 साल से कम उम्र का बच्चा खुद भी अपने नाम यह खाता खुलवा सकता है.

संयुक्त खाता

2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त मासिक आय योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं. 5 साल की मेच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना का अकाउंट जारी रखना चाहते हैं तो अगले 5 साल के लिए renew करा सकते हैं। लेकिन, ऐसा करने पर उसकी ब्याज दर वह लागू होगी, जोकि रिन्यू कराने की तारीख को लागू थी.