Jharkhand: 25 रुपये सस्ता होगा Petrol-Diesel, CM हेमंत सोरेन का ऐलान

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. गरीब बाइक और स्कूटर चालकों को राज्य सरकार 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल देगी.

Jharkhand: 25 रुपये सस्ता होगा Petrol-Diesel, CM हेमंत सोरेन का ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. गरीब बाइक और स्कूटर चालकों को राज्य सरकार 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल देगी. राशन कार्ड वाले ऐसे ग्राहक अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल और डीजल पर इस लाभ का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, उन्हें पेट्रोल पंप पर पूरी कीमत चुकानी होगी और राज्य सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से सब्सिडी राशि खाते में भेज देगी.मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सरकार के दो साल पूरे होने पर की है.

ये भी पढ़ें:- Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ी

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसलिए सरकार दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल पर ₹25 प्रति लीटर की राहत देगी. इसका फायदा राज्य स्तर पर 26 जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है. इसलिए झारखंड सरकार 25 रुपये प्रति लीटर यानी 250 रुपये नकद प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल उनके खाते में ट्रांसफर करेगी. कुल मिलाकर गरीबों को अधिकतम 250 रुपये का लाभ मिलेगा.