संसद भवन का पहला वीडियो आया सामने, देखिए अंदर की बनावट

संसद भवन का पहला वीडियो आया सामने, देखिए अंदर की बनावट
प्रतीकात्मक तस्वीर

नए संसद भवन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में संसद के अंदर का नजारा भी देखा जा सकता है. वीडियो में अशोक स्तंभ से लेकर सांसदों के बैठक कक्ष तक नजर आ रहा है. इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया है.


नया संसद भवन

पीएम मोदी ने वीडियो के साथ लिखा, नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस वीडियो को अपने वॉइस-ओवर के साथ साझा करें जो आपके विचार व्यक्त करता है. मैं कुछ को रीट्वीट भी करूंगा. उनमें से #MyParliamentMyPride का उपयोग करना न भूलें.

केंद्र सरकार पर हमलावर

दरअसल, यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब विपक्ष नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है और कह रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करें. विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि ऐसा नहीं कर सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है.