CNG Price: दिल्ली में आसमान छूने को तैयार सीएनजी, 12 घंटे में दो बार बढ़े रेट

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम आसमान छूने को तैयार हैं. दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार सीएनजी महंगी हुई है.

CNG Price: दिल्ली में आसमान छूने को तैयार सीएनजी, 12 घंटे में दो बार बढ़े रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. कभी तेल के दामों  में इजाफा हो रहा है तो कभी सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहीं नहीं पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम आसमान छूने को तैयार हैं. दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार सीएनजी महंगी हुई है. सोमवार सुबह सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई. अब दिल्ली में CNG की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलो हो गई है. ये दरें 4 अप्रैल यानी आज से लागू होंगी. इससे पहले रविवार देर रात सीएनजी के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.


दिल्ली में सीएनजी की दरें बढ़ी हैं, लेकिन फिलहाल ये दरें नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी एनसीआर से कम हैं. वहीं, मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में सीएनजी के रेट भी दिल्ली से ज्यादा हैं.